Menu
blogid : 14088 postid : 56

चीन के साथ हमारा समझौता क्या है

Sarm karo sarm
Sarm karo sarm
  • 64 Posts
  • 3 Comments

चीन को पीछे हटाने के लिए एक
भारी कीमत चुकाने के बाद सरकार
खुश हो रही है की चीन पीछे हट
गया है, लेकिन सच्चाई इससे परे है |
चीन 19 किलोमीटर तक भारतीय
सीमा में घुसा था और पीछे हटने के
नाम पर वह कुछ ही किलोमीटर
वापस गया है | चीन ने 21 दिन बाद
अपना बोरिया बिस्तर
समेटा भी तो बेईमानी कर दी | भारत
सरकार ने ऐसे दिखाया जैसे चीन के
साथ सारा झगड़ा सुलझा दिया हो |
लेकिन कितनी बड़ी क़ीमत
चुकानी पड़ी है, यह देश
कि जानता को मालूम नहीं |
सलमान खुर्शीद तो ऐसे कह रहे थे
जैसे देश पर एहसान किया हो | अगर
चीन के सामने हथियार डालने
की ख़बर अफवाह है तो फिर
सरकार यही क्यों नहीं बता देती की सच
क्या है. चीन के साथ
हमारा समझौता क्या है और चुमार
की चौकी हमने गंवाई है या नहीं ?
सरकार तो तब बोलेगी न जब सच
उसके पक्ष में होगा, और फिलहाल
तो सच ये है कि चीन के साथ बात
करते हुए शर्तें सिर्फ वो तय कर
रहा है और हम उसकी दया और
कृपा के भरोसे हैं | और
दुनिया का इतिहास कहता है
कि दया से दो देशों के
रिश्तों की दरार आजतक
नहीं भरी गई | बलि हमेशा से बकरे
की दी जाती रही है शेर की नहीं |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply