Menu
blogid : 14088 postid : 64

क्या आज लोकतन्तर की जबाब देही यही रह गयी हे

Sarm karo sarm
Sarm karo sarm
  • 64 Posts
  • 3 Comments

क्या आज लोकतन्तर की जबाब देही यही रह गयी हे
आज जेबीटी मामले में माननिये ओमपरकाश चौटाला जी की अंतरिम जमानत की सुप्रीम कोर्ट में पेसी थी मगर माननिये जज मूकता गुप्ता ने सुनवाई पर साफ मना कर दिया और केस को चीफ जस्टिस के पास टारंस्फ़र करते हुवे इस केस को लेने से मना कर दिया हे अब तक इस केस में तिन जज बदले जा चुके हे और इस सारे केस की अब तक की सुनवाई मूकता गुप्ता जज ने ही की थी और पहले उन्हें इस केस से हटा दिया गया था और यह केस जे पी मितल जी को दे दिया गया था जो इन्होने एस पी गर्ग को टारंस्फ़र कर दिया था और उन्होंने वापीस मूकता गुप्ता को टारंस्फ़र कर दिया था यह केस फुटबाल का खेल बना नजर आता हे क्या यही लोकलाज और लोकलाज से चलने वाला कानून हे जिन जजों को यह केस दिया जाता हे या तो वो अपना टारंस्फ़र करवा लेते हे या फिर छुटी पर चले जाते हे मतलब साफ हे की इस केस से पला झाड़ रहे हे और तारीखों पर तारीख दिए चले जा रहे हे इस सब को देख कर क्या यह नहीं लगता की सरकार क्या चहाती हे इस मामले को हर रोज तारीखों पर लटकाने की जब्बाब देही आखिर किस की हे इशी तरह ना जाने आज कितने ही केस कोर्टो में लमबित पड़े हे और महज एक तारीख बन कर रह गए हे क्या यही हे वो हमारे देस का कानून क्या यही हे आज का लोक्तन्तर अब इस केस की सुनवाई के लिए 15 मई की रखी गई हे दखते हे अब यह केस किस जज को सोपा जाता हे और वह भी इस पर सुनवाई करता हे या यह फ़ाइल् किसी और जज के पास टारंस्फ़र हो कर एक नई तारीख बन कर सामने आती हे
जय भगवान सिंह कादयान

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply