Menu
blogid : 14088 postid : 68

शिक्षक ने हमसे पूछा

Sarm karo sarm
Sarm karo sarm
  • 64 Posts
  • 3 Comments

1 like for our farmers..
“उन दिनों मै छठी क्लास में था हमारे
शिक्षक ने हमसे पूछा
‘तुम्हारे पिताजी क्या करते है ?’
मेरे कई साथियो ने बड़े गर्व से जवाब ‘बैंक में ब्रांच मेनेजर है, टीचर है, बिजिनेसमैन है, सरकारी पदाधिकारी है आदि आदि.
शिक्षक ने मुस्कुराते हुए कहा – बहुत बढ़िया !
पर एक साथी ने बहुत शरमाते हुए झिझकते हुए कहा
‘मेरे पिताजी खेती बाड़ी करते है किसान है ‘
सच्चा गुरु शिष्य की मनःस्थिति भाप लेते है.
उसकी हिन् भावना को दूर करने के लिए हमारे शिक्षक ने तालीबजाया और कहा
बच्चो हम तो नौकरी करते है और वेतन लेकर दुकान परचावल दाल फल सब्जी लेने चले जाते है पर
असली काम तो इस बच्चे के पिता करते है
जिसकी वजह से हमें भोजन मिलता है !
फिर हम सबने भी जोर से तालिय बजाई.
आज जब लाखो रूपये वेतन पाने वालो को कार में बैठ के शौपिंग करते देखता हुऔर किसानो के आत्महत्या करने की खबरें पढता हु तो मुझे वो गुरु
जी बहुत याद आते है !

कदम रुक गए, जब पहुंचा मैं बाज़ार में,
बिक रहे थे रिश्ते खुले आम व्यापर में।
मैंने पूछा- “क्या भाव है रिश्तों का?”
दुकानदार बोला -” कौनसा चाहिए, बेटा या बाप?
बहेन या भाई? इंसानियत का दूँ या प्यार का?
दोस्ती का या विश्वास का? बाबूजी, क्या चाहिए,
बोलो तो सही, सब चीज़ बिकाऊ है यहाँ,
आप चुपचाप क्यूँ खड़े हो, मुंह खोलो तो सही?”
मैंने उनसे जब पूछा “माँ के रिश्ते का क्या भाव है?’
तो दुकानदार तुरंत नम होती आँखों से बोला –
“संसार इसी रिश्ते पे तो टिका है बाबु। माफ़ करना,
ये रिश्ता बिकाऊ नहीं है। इसका कोई मोल नहीं लगा पाएंगा।ये रिश्ता भी बिक गया तो फिर तो ये संसार भी उजड़ जायेगा !”

क्या आपको पता है?? दुनिया में सबसे अधिक एवं
सभी तरह के “मसाले” भारत में होता है!
दुनिया में सबसे अधिक एवं सभी तरह का “फल” भारत में मिलता है!
दुनिया में सबसे अधिक एवं सभी तरह की “सब्जिया” भारत में उगती है! दुनिया में सबसे अधिक एवं सभी तरह के “अनाज” भारत में पैदा होता है!
दुनिया में सबसे अधिक एवं सभी तरह के “खनिज
पदार्थ” भारत में पाया जाता है!
दुनिया में चार “मौसम” सिर्फ भारत में होते है! दुनिया में सबसे अधिक एवं सभी तरह के “कपड़े” सिर्फभारत में बनते है!
भारत को आज सुपर पावर होना चाहिए था लेकिन, भारत में सबसे अधिक और सभी तरह के देश-
द्रोही, गद्दार तथा भ्रष्ट लोग भी पाए जाते है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply