Menu
blogid : 14088 postid : 605451

डी एल एफ मामले में एक और जज हुवे सुनवाई से अलग

Sarm karo sarm
Sarm karo sarm
  • 64 Posts
  • 3 Comments

सरकार दवारा जाहित के नाम पर वन विभाग की सेकड़ो एकड़ जमीन का अधिग्रहेन करके डी एल एफ को बेचने के मामले में हाई कोर्ट के एक और जज ने सुनवाई से सवय को अलग कर लिया लग भग एक वर्स से इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही हे इस से पहले भी कई जज इस मामले की फाइल अन्य बेचो को रेफर कर चुके हे बुदवार को जब हाई कोर्ट के जज हेमंत गुप्ता के पास मम;मामला आया सरकारी वकील ने बताया की इस मामले में जज के एक करीबी रिश्तेदार का अहम् रोल हे तो उन्होंने मामला अन्य बेच को रेफर कर दिया गुडगाव निवासी ओम परकास व अन्य दवारा जनहित में याचिका दायर की गई थी /
तो दोस्तों यह सब देख कर आप लोगो को क्या लगता हे? हमारा कानून और उस के रक्षा करने वाले सही काम कर रहे हे ?उन पर दबाव नही हे? क्या आज का कानून गरीब वर्ग व विपक्छ के लिए ही नहीं रह गया हे? कब मिलेगी जनता को तारीखों से निजात कब मिलेगा जनता को इंसाफ ?कया आज का कानून सवतंत्र हे अगर नहीं तो क्या इसे सवतंत्रता की जरुरत नही हे ?अगर आप सभी अपने आप को सच्चा और जागरूक भारतीय मानते हे तो गभीरता से सोच विचार करके मेरे प्रशनो के जबाब जरुर दे /

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply